कैफे संचालिका से ज्यादती, केस दर्ज पुलिस से बचने आरोपी ने पीडि़ता से सगाई की, अब शादी से इनकार

May 14, 2024 - 12:03
 0  1
कैफे संचालिका से ज्यादती, केस दर्ज पुलिस से बचने आरोपी ने पीडि़ता से सगाई की, अब शादी से इनकार

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल में स्थित हबीबगंज इलाके में रहने वाली कैफे संचालिका से ज्यादती का मामला सामने आया है। आरोपी की युवती से पहचान उसी के कैफे में हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती फिर प्रेम प्रसंग हो गया। बाद में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता के साथ कई बार 

संबंध बनाए।

युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने केस से बचने पीडि़ता से सगाई कर ली। पिछले दिनों आरोपी ने सगाई तोड़ दी और लडक़ी से हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया। तब पीडि़ता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती के घर में रहने लगा था आरोपी

आकाश बावडिय़ा इलाके में रहता था लेकिन बाद में वह युवती के साथ उसके किराए के मकान में ही रहने लगा। इस दौरान आकाश ने युवती के साथ शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने जब शादी करने का दबाव डाला तो पिछले साल आकाश ने युवती से सगाई कर ली। दिसंबर 2023 में आकाश ने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दी।

बिजनेस के लिए आई थी भोपाल

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय युवती मूलत: बालाघाट जिले के एक गांव की रहने वाली है। बिजनेस की तलाश में वह भोपाल आई थी। वर्ष 2021 में वह भोपाल में एक कैफे चलाती थी तथा हबीबगंज इलाके में रहती थी। उसके कैफे पर आकाश चौहान नाम के युवक का आना-जाना था। जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती जब प्रेम-प्रसंग में तब्दील हुई तो दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow