सीएंडडी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री फैलाने वालों से निगम ने वसूला जुर्माना

Dec 26, 2024 - 21:15
 0  1
सीएंडडी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री फैलाने वालों से निगम ने वसूला जुर्माना

वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी, 227 प्रकरणों पर हुई कार्रवाई

अनमोल संदेश,भोपाल

नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा सीएंडडी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री सडक़ों पर फैलाने तथा निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट न लगाकर वायु गुणवत्ता एवं शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में सीएंडडी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री, सडक़ों सार्वजनिक स्थलों पर फैलाने तथा निर्माणाधीन भवन पर ग्रीन नेट न लगाने वालों सहित साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की और सी.एण्ड.डी वेस्ट फैलाने वालों के विरूद्ध 11 प्रकरणों में 11 हजार 700 रुपये की राशि स्पॉट फाइन/जुर्माने के रूप में वसूल की। 

निगम अमले ने कुल 227 प्रकरणों में 63 हजार 150 रुपये की राशि स्पॉट फाइन/जुर्माने के रूप में वसूल की। निगम प्रशासन ने भवन निर्माताओं से अपील की है कि वह भवन निर्माण के समय ग्रीन नेट का पूरी तरह उपयोग करें और शहर के वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु सहयोग करें अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गुरुवार को विभिन्न जोन क्षेत्रों में सीएंडडी वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों पर फैलाने वालों तथा निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट न लगाने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की। निगम के जोन क्रमांक 14 के अमले ने 04 प्रकरणों में 06 हजार रूपये, जोन क्रमांक 15 के अमले ने 05 प्रकरण में 05 हजार रूपये, जोन क्रमांक 18 में 01 प्रकरण में 500 रूपये, जोन क्रमांक 03 के अमले ने 01 प्रकरण में 200 रुपये सहित अन्य जोन क्षेत्रों में कुल 11 प्रकरणों में 11 हजार 700 रूपये की राशि स्पॉट फाइन/जुर्माने के रूप में वसूल की।  इस प्रकार निगम अमले ने कुल 227 प्रकरणों में 63 हजार 150 रूपये की राशि स्पॉट फाइन/जुर्माने के रूप में वसूल की। निगम प्रशासन ने भवन निर्माताओं से अपील की है कि वह भवन निर्माण के समय ग्रीन नेट का उपयोग पूरी तरह से सुनिश्चित करें और शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow