सुभाष नगर, इंडस टाउन में आज रहेगी बिजली गुल

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में मंगलवार को 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। मंगलवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें सुभाषनगर, इंडस टाउन, राजहर्ष कॉलोनी, नेहरू नगर, ईदगाह हिल्स जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: यशोदा नगर, इंडस टाउन, मुस्कान परिसर, इंडस पार्क, इसरो गेस्ट हाउस, जज कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, लव-कुश अपॉर्टमेंट, शबरी नगर, नेहरू नगर, ईदगाह फिल्टर प्लांट, भोज ओपन यूनिविर्सिटी एवं आसपास के इलाके। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: राजहर्ष कॉलोनी, सांई हिल्स । सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : सुभाषनगर, एकतापुरी, दुर्गा नगर एवं आसपास के इलाके।
Files
What's Your Reaction?






