85 पार के मतदाता 26-27 को घर से कर सकेंगे वोटिंग

Apr 24, 2024 - 12:21
 0  1
85 पार के मतदाता 26-27 को घर से कर सकेंगे वोटिंग

अनमोल संदेश, भोपाल

लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई को मतदान किया जाएगा। इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन और रिटर्निंग अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। इन वरिष्ठ मतदाताओं का 26 और 27 अप्रैल को घर से मतदान कराया जाएगा। अब तक 1800 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की इच्छा जताई है। इनके घर मतदान दल डाक मतपत्र, बाक्स सतिह अन्य चुनाव सामग्री लेकर पहुंचेंगे।घर पर ही केंद्र बनाया जाएगा और उसमें मतदाता मतदान कर सकेंगे।

दलों का किया गठन

जिला निर्वाचन कार्यालय ने घर से मतदान कराने के लिए दलों का गठन कर दिया है। भोपाल के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 85 पार और दिव्यांगों मतदाताओं की संख्या लगभग 17 हजार है। इनमें से एक हजार 800 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की इच्छा जताई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन मतदाताओं का मतदान कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow