अस्पताल में क्यूआर कोड स्कैन कर बनेगी ओपीडी पर्ची
OPD slip will be made by scanning QR code in the hospital
क्यूआर कोड स्कैन करने बनवानी होगी आभा आईडी
अनमोल संदेश, शहडोल
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक शहडोल डॉ.जीएस परिहार ने जानकारी दी है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नेशनल स्तर पर स्कैन एंड शेयर की सुविधा शुरू की गई है। जिसके तहत क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उसकी सारी जानकारी रजिस्ट्रेशन काउन्टर में पर्ची बनाने वाले के कम्प्यूटर पर ई हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के माध्यम से चली जाती है।
कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिस विभाग के विशेषज्ञ को दिखाना है तथा बीपीएल /एपीएल की जानकारी देने पर वह पर्ची निकालकर मरीज को दे देता है। उक्त सुविधा जिला चिकित्सालय, शहडोल में भी शुरू है। क्यूआर कोड की सुविधा के लिए मरीजों को सर्वप्रथम अपनी स्कैन एंड शेयर (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) रजिस्ट्रेशन कक्ष मे जाकर बनवाना है, आभा आईडी बनवाने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर देना होता है, जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, ओटीपी ऑपरेटर को आभा आईडी बनवाने के लिए बताना होगा, जिससे ऑपरेटर (आभा आईडी) बना देते हैं। आईडी बनने के बाद स्कैन एंड शेयर की सुविधा को क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी पर्ची बनवा सकते हैं, किंतु आभा आईडी के बिना क्यूआर कोड स्कैन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया की इसका दूसरा विकल्प है एंड्राइड मोबाइल मे प्ले स्टोर से आभा एप डाउनलोड करना अनिवार्य है, उक्त एप्प मे अपनी सारी जानकारी डालकर एप्प के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन कर सकते हैं। जिला चिकित्सालय, शहडोल मे स्कैन एण्ड शेयर जनरेट करके पर्ची बनवाने की सुविधा चालू है। एन.सी.डी. कक्ष या रजिस्ट्रेशन कक्ष मे अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर देकर आभा आई.डी. बनवाकर क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी पर्ची बनवा सकते हैं।
आभा आई.डी. बनने से आपके सारे स्वास्थ्य के रिकार्ड डिजिटल सेव होंगे, जिसे देश में किसी भी चिकित्सालय मे देखा जा सकता है।
Files
What's Your Reaction?






