8 बेटियां होने के बाद पति के मन में आया दूसरी शादी का ख्याल तो पत्नी ने उसे जान से मारवाने की कोशिश की

Dec 14, 2023 - 13:13
 0  0
8 बेटियां होने के बाद पति के मन में आया दूसरी शादी का ख्याल तो पत्नी ने उसे जान से मारवाने की कोशिश की


महाराष्ट्र में पुणे के पास पिंपरी- चिंचवड़ में एक व्यक्ति दूसरी शादी  करने का इरादा पाले हुए था. यह बात जब उसकी पत्नी को पता चली तो उसने पति की हत्या कराने के लिए सुपारी दे दी. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसके घर आए और चाकू से महिला को पति पर 20-21 बार हमला किया और भाग गए. इसके बाद परिजनों ने देखा तो तुरंत घायल को अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर है.


जानकारी के अनुसार, मिठाईलाल बरुड़ और उसकी पत्नी रत्ना की कुल आठ बेटियां हैं. एक बेटी की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. मिठाईलाल स्क्रैप कारोबारी है. वहीं उसकी पत्नी रत्ना गृहणी है. मिठाईलाल को बेटे की चाह रहती थी. इस वजह से उनके मन में दूसरी शादी का ख्याल आ रहा था. यही ख्याल मिठाईलाल के लिए घातक बन गया.



मिठाईलाल हमेशा उदास रहता था. वह अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. बेटे की चाहत में वह दूसरी शादी के बारे में सोचने लगा था. उसकी पत्नी रत्ना को इस बात की भनक लग गई. पहले से ही मानसिक रूप से परेशान रत्ना ने पति की हत्या की साजिश  रच डाली. उसने पड़ोस में रहने वाले दो युवकों को पति की हत्या कराने के लिए पांच लाख की सुपारी दे दी.



निगड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर नाथा केकान ने इस घटना के बारे में बताया कि 7 दिसंबर की रात करीब 9 बजे रत्ना बाहर टहलने के बहाने गई थी. उसी दौरान उसने आरोपियों को जानकारी दे दी कि पति मिठाईलाल घर में सोया हुआ है. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले दो हमलावर उसके घर में घुस गए और मिठाईलाल पर चाकू व धारदार हथियार से 20 से 21 बार हमला किया. चीख पुकार सुनकर घर के अन्य लोग भागे.


मिठाईलाल पर चाकू से वार करने के बाद हमलावर भाग गए. जब घर के सदस्यों ने देखा तो मिठाईलाल लहूलुहान हालत में था. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. वहीं अस्पताल में भर्ती मिठाईलाल की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल के बाद मिठाईलाल की पत्नी रत्ना और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिठाईलाल अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है, जबकि उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ऐसे में उसकी सात बेटियों के सामने संकट खड़ा हो गया है

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow