झटके से गरीबी दूर करने वाला शहजादा कहां छिपा था: मोदी

Apr 15, 2024 - 15:52
 0  1
झटके से गरीबी दूर करने वाला शहजादा कहां छिपा था: मोदी

अनमोल संदेश, पिपरिया

लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को होशंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। ये लोग दस साल से ऐसे झटपटा रहे हैं, जैसे उनका सब कुछ लुट गया हो। कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि मैं एक झटके में देश की गरीबी मिटा दूंगा। देश पूछ रहा है कि शाही जादूगर अब तक छिपा कहां था। ये झटके वाला मंत्र लाए कहां से। ऐसे दावों से ये हंसी के पात्र बन जाते हैं। मोदी का अपना कोई सपना नहीं है, मोदी के लिए तो आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं आपके लिए ही पैदा हुआ हूं, मेरा भारत ही मेरा परिवार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था। यहां से जो लहर उठी थी, वो लहर पूरे देश में फैल चुकी है। आज देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंबेडर जी के स्थानों को पंचतीर्थ करने का सौभाग्य बीजेपी सरकार को मिला। कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है, उसके चलते तीसरी बार सेवा का अवसर मांग रहा है। ये बाबा साहब का आशीर्वाद है कि आज देश की बेटी राष्ट्रपति के रूप में पहली बेटी है। हमने डिजिटल पेमेंट का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow