ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियों को लेकर रामेश्वर शर्मा ने बैठक ली, मोदी का ऐतिहासिक अभिनंदन करेंगे : शर्मा

अनमोल संदेश, भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में एमवीएम कॉलेज से नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो करेंगे। अपने प्रधान नेता के रोड-शो को ऐतिहासिक बनाने व उनके भव्य स्वागत के लिए भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को युवा सदन पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर संबोधित किया। इस बैठक में हुजूर विधानसभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान शर्मा ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत हेतु अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आग्रह किया। जी हां, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भी हर बूथ पर प्रचार जारी है।
युवाओं को ऊर्जान्वित करेगा मोदी का रोड शो
भाजपा के प्रचार को और गति प्रदान करने के लिए व कार्यकर्ताओं को ऊर्जान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में रोड शो तय किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। हमारे देश का विश्व में मान बढ़ाने वाले हमारे प्रधान नेता नरेन्द्र मोदी जी भोपाल पधार रहे हैं। जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया उनका सम्मान बढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कार्यकर्ताओं से आग्रह
शर्मा ने आह्वान करते हुए कहा कि मेरा हर कार्यकर्ता से आग्रह है कि मोदी जी के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में जुटें, अपने परिजनों, मित्रों, पड़ोसियों और परिचितों को लेकर आएं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व को देश का जन-जन पसंद कर रहा है। इसीलिए मोदी जी तीसरी बार 400 पार सीटों के समर्थन से पुन: प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। भोपाल की जनता भी अपने नेता को ऐतिहासिक बहुमत से विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान के लिए एकत्रित होगी। बैठक में मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित रहे।
Files
What's Your Reaction?






