मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई

Mar 24, 2024 - 16:12
 0  1
मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई

अनमोल संदेश, आष्टा 

नगर के सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विद्यालय के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और स्टाफ ने मानव श्रृंखला बनाई एवं मतदाताओं को जागरूक करने एवं मत प्रतिषत बढ़ाने के लिए नारे भी लगाएं।  सीएम राइज़ विद्यालय आष्टा के प्राचार्य सितवत खान ने बताया कि लोकतंत्र के लिए चुनाव आवष्यक है एवं चुनाव के लिए मतदाताओं का जागरूक होना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समझाया गया कि वो अपने घर, परिवार एवं पड़ोस के मतदाताओं को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। विधानसभा चुनाव 2023 में भी सीएम राइज़ विद्यालय आष्टा के विद्यार्थियों ने रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए थे।  इसी कारण से मत प्रतिषत में भी वृद्धि हुई। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भविष्य में भी विद्यार्थियों एवं षिक्षकों द्वारा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।  मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला में विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत, विष्णुप्रसाद पंवार, असमा खानम, अंत्येष धारवां, सम्राट ढोके, पदमा परमार, पवन राया, निहायत मंसूरी, नमीता लोवंषी, रघुवीर सिंह, राखी पोहाने, नेहा अंसारी, मनोज कुमार करमोदिया, डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, विनय कुमार तिवारी, सपना यादव, अभिलाषा श्रीवादी, राम सिंह, दिनेष कुमार शर्मा, नीता जैन, रामेष्वर दामडिय़ा, गौरीषंकर मालवीय, दिनेष गहरवाल, धीरम शर्मा, राजेष मालवीय, मनोज बड़ोदिया, गौरीषंकर मालवीय, हुकुमचंद, शषि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, कमलेष कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोडिय़ा, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, रजनीकर महेष्वरी, एस.के. सिंगरिया, राजेष राठौर, आषीष विष्वकर्मा, सतीष पुस्पद, मोतीलाल पैरवाल, प्रिया गोहे, संदीप वर्मा, मनीष सोलंकी, विनोद नागदा, ममता अटेरिया, शुमायला सुल्तान, नेहा भूतिया, जेनसन सामुएल, सपना साहू, स्वाति राठौर, बलवान सिंह, रीतिका तिवारी, सुनंदा वर्मा, पूजा मेवाड़ा, नेहा सोनी, विनोद मेवाड़ा, हिमांषी झंवर, रीना चौरसिया, सीमा वर्मा, लता मालवीय, रीना विष्वकर्मा, राजकुमार मालवीय, रिजवान खान, श्रीश्रीराम श्रीवादी, के.डी. बैरागी, दीपिका चौहान, ज्योति ठाकुर, राजेन्द्र मालवीय, मुमताज मंसूरी, अमर सिंह मालवीय, शर्मिला गुर्जर, रिचा ठाकुर, मयंक जैन, राजेष मालवीय आदि उपस्थित थे। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow