पड़ोसी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अनमोल संदेश, भोपाल
राजधानी भोपाल में निशातपुरा इलाके में रहने वाली किशोरी के घर मोहल्ले में रहने वाला युवक रात में पहुंच गया। झांसा देकर उसने किशोरी को बाहर बुलाया तथा डरा-धमकाकर एक खाली पड़े प्लॉट पर लेकर गया। यहां पर उसने किशोरी के साथ ज्यादती की। इसके बाद किशोरी ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे तथा उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी निशातपुरा थानाक्षेत्र में रहती है। उसके मोहल्ले में ही जुबैर नाम का युवक रहता है। एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों के बीच बातचीत होती थी। 21 मार्च की रात जुबैर किशोरी के घर पहुंचा तथा उसने जरुरी काम होने का झांसा देते हुए किशोरी को घर के बाहर बुलाया। किशोरी जब आई तो डरा-धमकाकर वह उसे घर के पास ही एक खाली पड़े प्लॉट पर लेकर गया। यहां पर उसने किशोरी से ज्यादती की। दुष्कर्म कर जुबैर घर वापस लौट गया। इधर किशोरी घर आई तथा उसने परिजनों को पूरी बात बताई। किशोरी की बात सुनते ही गुस्साए परिजन जुबैर के घर पहुंचे। साथ ही उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जुबैर को अपनी गिरफ्त में ले लिया । वहीं उसके खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Files
What's Your Reaction?






