ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:विदिशा में ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा; सैलून चलाता था
विदिशा के खरीफाटक क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान कोठी चार कला निवासी 43 वर्षीय वीर सिंह सेन के रूप में हुई है। घायल वीर सिंह को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वीर सिंह अविवाहित थे और अपने परिवार के साथ रहते थे। गांव में उनकी सैलून की दुकान थी। गांव के पटवारी को हादसे की सूचना मिली। पटवारी ने वीर सिंह के परिवार को जानकारी दी। सूचना मिलते ही उनके भाई और अन्य परिजन जीआरपी थाने पहुंचे। जीआरपी ने शव की शिनाख्त करवाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?






