देवास-इंदौर मार्ग पर 19 यात्री बसों की हुई जांच:63 हजार का वसूला जुर्माना; एक की फिटनेस रद्द, बिना परमिट की गाड़ी जब्त
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान और उनकी टीम ने देवास-इंदौर मार्ग पर यात्री बसों की जांच की। टीम ने बसों में परमिट, फिटनेस, बीमा और मोटरयान कर की जांच की। साथ ही आपातकालीन दरवाजा, अग्निशमन यंत्र, वीएलटीडी, स्पीड गवर्नर और फर्स्ट एड बॉक्स की भी जांच हुई। जांच के दौरान एक बस में आपातकालीन दरवाजा नहीं मिला। इस बस की फिटनेस मौके पर ही रद्द कर दी गई। एक अन्य बस बिना परमिट के चल रही थी, जिसे जब्त कर लिया गया। विभाग ने कुल 44 बसों की जांच की। इनमें से 19 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इन वाहनों से 63 हजार 300 रुपए का राजस्व वसूला गया। यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों ने सभी बस चालकों और संचालकों को निर्देश दिए कि वे सभी वैधानिक दस्तावेजों के साथ ही गाड़ियां चलाएं। मार्ग पर अनावश्यक रेसिंग न करें और यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। जिले में यह जांच अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?






