अशोकनगर के जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण:मरीजों से फीडबैक लेकर सिविल सर्जन को व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह मंगलवार सुबह 9 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच की। इसके बाद उन्होंने ओपीडी और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। चाइल्ड वार्ड समेत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की ली जानकारी कलेक्टर ने चाइल्ड वार्ड में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। मरीजों से फीडबैक लेकर सिविल सर्जन को दिए निर्देश कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उनसे फीडबैक लिया। जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. डी.के. भार्गव को कुछ व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर पदभार संभालने के बाद से ही जिला अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह उनका अस्पताल का तीसरा दौरा था। इससे पहले भी वे बिना किसी को सूचना दिए कभी साइकिल से तो कभी अन्य वाहनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं।

What's Your Reaction?






