बीटीआर से 30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम शहडोल रवाना:दो हाथी दल और पिंजरा भी भेजा, तीन ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर जंगलों में गश्त बढ़ा दी है। मंगलवार को तीस सदस्यीय रेस्क्यू टीम को पिंजरा के साथ दो हाथी तीन ट्रकों से शहडोल जिले के लिए रवाना किया गया। शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को सनौसी और डोडा के जंगल में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए। आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन वन विभाग ने आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। इसमें संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक और डॉक्टर शामिल हैं। रेस्क्यू के लिए दो हाथियों को चिन्हित किया गया है। संजय टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों पर निगरानी रख रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, हाथियों को छेड़ने, खदेड़ने या परेशान करने पर वे आक्रामक हो जाते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने कहा कि रेस्क्यू टीम पूरी तरह तैयार है और सतर्क निगरानी के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

May 20, 2025 - 14:58
 0  1
बीटीआर से 30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम शहडोल रवाना:दो हाथी दल और पिंजरा भी भेजा, तीन ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर जंगलों में गश्त बढ़ा दी है। मंगलवार को तीस सदस्यीय रेस्क्यू टीम को पिंजरा के साथ दो हाथी तीन ट्रकों से शहडोल जिले के लिए रवाना किया गया। शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को सनौसी और डोडा के जंगल में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए। आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन वन विभाग ने आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। इसमें संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक और डॉक्टर शामिल हैं। रेस्क्यू के लिए दो हाथियों को चिन्हित किया गया है। संजय टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों पर निगरानी रख रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, हाथियों को छेड़ने, खदेड़ने या परेशान करने पर वे आक्रामक हो जाते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने कहा कि रेस्क्यू टीम पूरी तरह तैयार है और सतर्क निगरानी के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow