कलेक्टर ने नोडल अफसरों को चुनाव के दायित्व सौंपे

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के जबलपुर मुख्यालय पर 45 वीं अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24 संपन्न हुई। जिसमें इंदौर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए खंडवा के विनय शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर दा संगीत साधना केन्द्र के संस्थापक संजय पंचोलिया ने बताया कि संस्था के नियमित सुर साधक ने कुल 14 क्षेत्र के, 72 प्रतियोगियों में शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनकी इस उपलब्धि पर संस्था पर आनंद जोशी, हरीश गंगराड़े, पवन दीक्षित, अजय तिवारी, संजीव अत्रिवाल, प्रदीप पास्कल, राधेश्याम शर्मा एवं नवीन चंद्र नागड़ा ने विनय शुक्ला को बधाई देकर उनका अभिनंदन किया।
अनमोल संदेश, रायसेन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत नोडल अधिकारी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर दुबे ने सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों तथा अभी तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान के लिए जिले में गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही सी-विजिल तथा शिकायत प्रकोष्ठ की समीक्षा करते हुए सी-विजिल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्प्यूनिकेशन प्लान एवं एसएमएस मॉनीटरिंग, मतदान/मतगणना दलों का गठन, निर्वाचन प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता, सारणीकरण, वाहन एवं परिवहन व्यवस्था, नाम निर्देशन की प्राप्ति, डाक मतपत्र/ईटीपीबीएस ईडीसी, सेक्टर एवं रूट तैयार करने, मतपत्र मुद्रण, ईवीएम तथा वीवीपैट प्रबंधन, निर्वाचन व्यय लेखा, मीडिया सेंटर एवं पेड न्यूज की मॉनीटरिंग सहित निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।: ईंट भ_ा संचालक की मौत का मामला गहराया।
Files
What's Your Reaction?






