रतलाम शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस आधी रात में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है। चाय-पान की दुकानों के पास खड़े लोगों और दोपहिया वाहन पर तीन सवारियों को रोककर पूछताछ की जा रही है। बीती रात पुलिस ने कई युवकों से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। कुछ युवकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया। एसपी अमित कुमार ने खुद सड़कों पर उतरकर कार्रवाई का जायजा लिया। डीएसपी अजय सारवान, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, आरआई मोहन भर्रावत और चारों थाना प्रभारी भी शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंचे। डीएसपी सारवान ने सड़क पर घूम रहे युवकों को उठक-बैठक कराई और समझाइश दी। चेकिंग के दौरान युवक ने शर्ट उतारकर हंगामा किया
दो बत्ती पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुछ युवाओं को रोक कर टोका तो मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। एक ने अपनी शर्ट उतार दी। पुलिस के सामने ही कहने लगे इनके भी वीडियो बनाओ। पुलिस से बदतमीजी करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर डीएसपी अजय सारवान पहुंचे। हंगामा करने वालों को पकड़कर स्टेशन रोड थाने लेकर आए। शांति भंग करने के आरोप में 6 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसने शर्ट उतारकर हंगामा किया उसका नाम रितिक खरे है। जो कि पुलिस का लिस्टेड गुंडा भी है।
ये 6 युवक जेल भेजे गए चेकिंग के दौरान किया विवाद: एसपी एसपी अमित कुमार ने कहा कि बेसिक पुलिसिंग के तहत रात में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने विवाद किया, जिन्हें शांति भंग में जेल भेजा गया है। रात्रि पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी।
What's Your Reaction?
admin 
