पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी नहीं रहे

Respected Sindhi Panchayat President Sabu Rizwani is no more

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी नहीं रहे

श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे तभी आया साइलेंट हार्ट अटैक

अनमोल संदेश, संतनगर

पूज्य सिंधी पंचायत संतनगर के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी का निधन हो गया है। वह पंचायत  की परंपरा निभाने विश्राम घाट में पंचायत की ओर से शुक्रवार शाम श्रद्धांजलि अर्पित कर लौट रहे थे। स्कूटर पर जैसे ही बैठने लगे साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। रीझवानी को पास के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है रीझवानी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी के साथ मीरा नरियानी के अंतिम संस्कार के बाद श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया। वहां से लौटते समय जब वह स्कूटर पर बैठ रहे थे, तभी नीचे गिर गए। आनन-फानन में उन्हें संतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दे रीझवानी भगवान झूलेलालजी की वेशभूषा में हर चैतीचांद की शोभा यात्रा में शामिल होते थे।  वे पूज्य सिंधी पंचायत के पांच बार अध्यक्ष, एक बार उपाध्यक्ष और एक बार महासचिव रहे। शासकीय सेवानिवृत्त होने के बाद सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक भी रहे। वह मौजूदा पंचायत अध्यक्ष थे। 84-85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर लोग जुटने लगे थे।  रीझवानी के निधन पर संतनगर में शोक व्याप्त है। सामाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया जाएगा।

Files