सड़कों, गलियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कचरे को तुरंत उठवाएं, अधीनस्थों को दिए निर्देश

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल शहर को स्वच्छ और स्वस्थ भोपाल का बीड़ा उठाने वाले निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वयं फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर की भूमिका भी निभा रहे हैं। इसी दायित्व के दृष्टिगत उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति भी संबंधितों को दिखाई।
निगम आयुक्त ने कोलार तिराहा, सीआई इन्क्लेब, चूना भट्टी, मंदाकिनी चौराहा, सीआई पार्क, नेताजी हिल्स, दानिश कुंज, रोहित नगर, त्रिलंगा, ई-7 अरेरा कालोनी आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों, गलियों, सेन्ट्रल वर्ज, साइट वर्ज, नाला-नालियों के आसपास व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कचरे के ढेर एवं गंदगी को तत्काल साफ कराकर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कहीं भी जीवीपी न बनने देने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
उन्होंने डी-1, डी-2, डी-3, डी-4 एवं डी-5, जेके अस्पताल रोड, दानिश चौराहा, रोहित नगर फेस-1 एवं फेस-2, त्रिलंगा, गुलमोहर मार्ग, अरेरा कालोनी ई-7, 1100 क्वाटर्स, दुर्गादास राठौर चौराहा तथा बांसखेड़ी आदि क्षेत्रों में भी साफ-सफाई कार्य का अवलोकन किया और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से व्यवस्था की स्थिति भी संबंधितों को दिखाई। इसी तरह जेके रोड क्षेत्र में पड़े कचरे को उठवाने के निर्देश दिए। उधर त्रिलंगा क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य का जायजा लेते हुए सफाई कार्य के उपरांत कचरे को तत्काल उठवाने के निर्देश दिए।
Files
What's Your Reaction?






