आईजी के करीबी को सांप ने काटा
दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा के गनमेन के बेटे को जहरीले सांप ने काट लिया...घटना उस समय की है जब वह अपने रिसाली के घर में खेल रहा था...बच्चे को तत्काल उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया...जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है...बतादें कि कुछ दिन पूर्व जुनवानी में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई थी...
admin

