खबर भोपाल मंडल से - टिकट दलालों पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

69 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दलालों से 7891 टिकिट बरामद की गई है, जिनकी कीमत लगभग 1,26,06,483/- है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कि आमजन को रेल टिकिट निर्धारित कीमत पर उपलब्ध हो सके, रेलवे अधिनियम के तहत अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा रेल टिकटों की खरीद एवं बिक्री एक दण्डनीय अपराध है। टिकट दलाल रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध करते हैं। इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। रेल यात्रियों से अपील है कि वे रेल टिकटों की खरीदारी केवल रेलवे द्वारा अधिकृत टिकट विक्रेता से ही करें। अनधिकृत व्यक्तियों से टिकट खरीदने से बचें। रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।
Files
What's Your Reaction?






