तलवार लहराकर खुलेआम गुंडागर्दी करने वाला बदमाश पुलिस से दूर

Mar 23, 2024 - 12:56
 0  1
तलवार लहराकर खुलेआम गुंडागर्दी करने वाला बदमाश पुलिस से दूर

अनमोल संदेश, भोपाल 

भोपाल के निशातपुरा इलाके में बदमाश खुलेआम लोगों से अडीबाजी कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर तलवारें लहराकर जान से मारने की धमकी देते हैं। विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस तरह का एक मामला बुधवार को सामने आया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बदमाश का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया।  मामले की भनक लगते ही बदमाश फरार हो गया। पूरा मामला यह है कि टैक्सी चालक शकील खां (45) ने बताया मैं हनीफ कॉलोनी करोंद में रहता है।  घर के बाहर ही वह  अपनी कार पार्क करता है। जिसके ऐवज में पास ही रहने वाला मुश्ताक और उसका भाई आफाक पॉर्किंग शुल्क मांगने लगे।  बुधवार को बदमाश टैक्सी चालक के घर के बाहर आए और तलवार लहराकर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने मारपीट भी की।  कुछ लोगों ने इसका  वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीडि़त ने पहले ही इस वीडियो को पुलिस को दे दिया था लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने में  हीलाहवाली करती रही।  पुलिस ने धारा 155 के तहत अदम चेक काट दिया। लेकिन आला अधिकारियों तक जब बात पहुंची तो पुलिस ने बदमाश के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। अब बदमाश फरार है। पुलिस का कहना है कि उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow