ग्वालियर को नए साल में बड़ी सौगात ,दिल्ली और बेंगलुरु के लिए 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उड़ानें संचालित की जाएंगी

ग्वालियर को नए साल में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. नए साल में ग्वालियर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए अतरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके बारे में जानकारी दी है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोस्ट करते हुए लिखा, ग्वालियर में निरंतर बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सहयोग से ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच नए वर्ष में अतरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी. 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू होने वाली इन उड़ानों से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही ग्वालियर का दिल्ली एवं बेंगलुरु से जुड़ाव और मजबूत होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ कहा जाने वाले ग्वालियर में एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी बनाया जा रहा है. ग्वालियर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता कम होने की वजह से नए टर्मिनल को 20 हजार वर्ग मीटर में तैयार किया जा रहा है. ये 498.70 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है.