अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारियां जांची

Additional Chief Electoral Officer checked preparations for counting of votes

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारियां जांची

अनमोल संदेश, नरसिंहपुर

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने कृषि उपज मण्डी नरसिंहपुर में बनाये गये विधानसभावार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण मंगलवार को किया। 

उन्होंने यहां 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का अवलोकन कर जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने उन्हें अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं 118- गोटेगांव, 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा के स्ट्रांग रूम की सीसीटीव्ही निगरानी 24 घण्टे की जा रही है। 

इसकी एक स्क्रीन राजनैतिक पार्टियों के पण्डाल में लगाई गई है, जहां से वे इसकी अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा श्रीमती पटले ने मतगणना के लिए लाई जाने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के मार्ग की वैरिकेडिंग उसकी रिकॉर्डिंग करने की जानकारी भी दी। 

उन्होंने इस दौरान विधानसभाओं में लगाई जाने वाली मतगणना टेबिल, गणना चक्रों की संख्या,माइक्रो आब्जर्वर, गणना सहायक आदि को भी बताया। राजेश कौल ने यहां स्ट्रांग रूम पंजी का भी अवलोकन किया और यहां की सुरक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर आये।  

गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 में संसदीय क्षेत्र के मतदान में उपयोग की गई ईवीएम मशीन मतदान पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखी गई हैं। 

इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर श्री शुभम कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


Files