पाक से आई गीता ने आठवीं की दी परीक्षा
Geeta, who came from Pakistan, appeared for her eighth standard exam.
गीता को भोपाल के 1100 क्वार्टर स्थित राजा भोज उमावि में मिला सेंटर
अनमोल संदेश, भोपाल
केंद्र सरकार के प्रयासों से 08 साल पहले पाकिस्तान से लौटी गीता मंगलवार को राजधानी भोपाल में 8वीं की परीक्षा में शामिल हुई। गीता को 1100 क्वार्टर स्थित राजा भोज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंटर मिला है। वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मध्यप्रदेश परीक्षा देने आई है। गीता को जब किसी प्रदेश के बोर्ड ने परीक्षा में शामिल नहीं किया, तो मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड उसका सहारा बना। इंदौर की एक संस्था ने गीता की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई है। मूक-बधिर गीता ने पांचवीं की परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण कर ली थी।
उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर 2015 को गीता की तत्कालीन विदेश मंत्री (स्व.) सुषमा स्वराज के प्रयासों से पाकिस्तान से अपने देश में वापसी हुई थी। पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद गीता करीब पांच साल तक इंदौर में रही। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (ओपन बोर्ड) द्वारा इस परीक्षा में गीता के साथ ही कुछ अन्य मूक-बधिर महिलाओं को शामिल किया जा रहा है। गीता को परीक्षा में दिव्यांग स्टूडेंट्स को मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
महाराष्ट्र में मां के साथ रह रही गीता
अधिकारियों ने बताया कि राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आयोजित 8वीं की परीक्षा 21 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी। इंदौर की गैर सरकारी संस्था आनंद सर्विस सोसायटी ने कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने में गीता की मदद की है। बताया जाता है कि गीता का असली नाम राधा है। वह इन दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में अपनी मां मीना पांढरे के साथ रह रही हैं। औरंगाबाद के एक प्राइवेट संगठन की मदद से कक्षा 8वीं की परीक्षा की तैयारी कराई गई है।
Files
What's Your Reaction?






