सिटीजन फीडबैक में अपना सकारात्मक मत दर्ज कराए और भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाए

महापौर ने शहर के नागरिकों से की अपील, सिटीजन फीडबैक के संबंध में समीक्षा भी की
अनमोल संदेश, भोपाल
महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु सिटीजन फीडबैक घटक के तहत शहर के नागरिकों का अधिक से अधिक सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु नागरिकों को प्रेरित करने हेतु निगम अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिए लिंक एवं क्यू.आर.कोड जारी करते हुए शहर के नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सिटीजन फीडबैक घटक में अपना सकारात्मक मत दर्ज कराए और अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 शहर बनाए। बैठक में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर मालती राय ने बुधवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सिटीजन फीडबैक घटक में अधिक से अधिक नागरिकों का सकारात्मक फीडबैक स्वच्छ भारत मिशन की वेब साईट पर दर्ज कराने हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक नागरिकों को सिटीजन फीडबैक में अपना सकारात्मक मत देने हेतु प्रेरित करें और अपने समक्ष ही फीडबैक देने के लिए यथा संभव प्रयास करें। महापौर राय ने इस दौरान सिटीजन फीडबैक हेतु बी.सी.एल.एल एवं पार्किंग सेल के कर्मचारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और कर्मचारियों को अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले नागरिकों को सिटीजन फीडबैक के बारे में बताने और उनका फीडबैक दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत सिटीजन फीडबैक के लिए क्यू.आर.कोड जारी करते हुए शहर के नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सिटीजन फीडबैक घटक में अपना सकारात्मक मत दर्ज कराए और अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 शहर बनाए।
महापौर ने किया भोज ताल सफाई अभियान का शुभारंभ
महापौर मालती राय ने ग्लोबल इनवेस्टर मीट की तैयारियों के तहत भोज ताल सफाई अभियान का शुभारंभ किया। महापौर मालती राय ने बुधवार को जीआईएस-2025 की तैयारियों के तहत बिसनखेड़ी पर नगर निगम एवं वीएनएस गु्रप ऑफ इन्स्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भोज ताल सफाई अभियान का शुभारंभ किया। महापौर राय ने भोज ताल सफाई अभियान में सहयोग करने वाले विद्यार्थियों एवं अन्य स्टॉफ का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर वीएनएस गु्रप ऑफ इन्स्टीट्यूट, भोपाल बड्र्स कन्जरवेशन सोसायटी के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Files
What's Your Reaction?






