...तो 30 साल नहीं आ पाएगी कांग्रेसःशाह
AMIT SHAH TARGET 150 BJP CONGRESS

केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में शिवराज सरकार का रिपोर्ट
कार्ड पेश किया...साथ ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का
हिसाब मांगा...अमित शाह ने कहा, 'हिम्मत है तो आपके
50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए...
इसके बाद अमित शाह ने ग्वालियर
में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया....यहां शाह ने सभी नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं
को विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दिलाया...उन्होंने कहा कि
इस बार यदि कांग्रेस को आपने रोक लिया तो मैं गारंटी देता हूं कि वह अगले 30 साल तक नहीं आ पाएगी, इसलिए पूरा दम लगा दो...
बैठक में शाह ने कहा कि यहां
मौजूद सभी नेता, जनप्रतिनिधि कभी न कभी चुनाव लड़े हैं, इसलिए मैं कुछ सिखाना चाहूं, तो सही नहीं होगा। मैं तो सिर्फ
आपको शक्ति का एहसास कराने आया हूं...जैसे- हनुमान जी सागर को पार करने में हिचक
रहे थे, तो जामवंत जी ने उनको एहसास कराया था कि वह क्या कर सकते
हैं...
बतादें कि इसके पहले 30 मई को राहुल गांधी भी
एमपी में 150 सीट जीतने का दावा कर चुके हैं...
Files
What's Your Reaction?






