शिवराज कैबिनेट में बड़े फैसले, आपके लिए जानना जरूरी

शिवराज कैबिनेट में बड़े फैसले, आपके लिए जानना जरूरी

भोपालःशुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है...जिसमें दमोह जिले की बटियागढ़ ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है...साथ ही पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान देने की मंजूरी भी मिली है...साथ ही किसान कल्याण योजना की राशि 4 हजार करोड़ से बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दी गई है....सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, अमरकंटक में ऊपरी क्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा...अमरकंटक के नीचे सैटेलाइट शहर बसाया जाएगा..

ये हैं कैबिनेट के फैसले

27 तारीख को लाड़ली बहनों का एक बड़ा कार्यक्रम होगा...

पंचायत सचिवों के लिए सातवें वेतनमान मिलेगा

कक्षा 1 से 8वीं तक की छात्राओं की यूनिफॉर्म बनाने का काम स्व-सहायता समूह को दिया जाएगा।

भिंड में बनने वाले सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी

छतरपुर जिले की सटई को तहसील बनाने के साथ ही 17 पदों के सृजन को मंजूरी 31 हल्के इस तहसील में शामिल किए गए हैं...

बालाघाट जिले में परसवाड़ा को नया राजस्व अनुविभाग बनाने के लिए मंजूरी

इसमें 119 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं और 12 पदों को सृजन की मंजूरी

रीवा जिले की 3 तहसीलें मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी को मिलाकर मऊगंज जिला बनाने को कैबिनेट ने मंजूरी

इस जिले के गठन के बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें बचेंगी, इसके लिए 31 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है...

शाजापुर जिले में गुलाना एसडीएम अनु विभाग की मंजूरी दी। इसमें 128 पटवारी हल्कों को शामिल करते हुए 12 नए पदों की मंजूरी

 

Files