कमलनाथ चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे-नरोत्तम

मध्यप्रदेश कांग्रेस
के नेता कमलनाथ दिनों दिन सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं...बाबा
बागेश्वर की कथा सुनने के बाद अब कमलनाथ 14 अगस्त को उज्जैन
में बाबा महाकाल की सवारी में होंगे..और महाकाल की पूजा-अर्चना भी करेंगे...जिस पर
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को बचाने
के लिए कमलनाथ चुनावी हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं...लेकिन काठ की
हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सवाल यह है कि
कमलनाथ अब क्यों सवारी में शामिल होंगे? चुनाव है इसलिए।
यह मूल प्रश्न है, इसका कांग्रेस में कोई जवाब नहीं दे रहा...महाकाल की
सवारी तो आदिकाल से निकल रही है। मेरे पूर्वजों के पहले से निकल रही है। अभी तक
क्यों नहीं गए? वह तो मध्यप्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। लंबे
समय तक केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे
तब क्यों नहीं गए? अब इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि इनकी
कांग्रेस पर संकट है....