कोरबा के युवक की सीएम से शिकायत

Aug 7, 2023 - 05:36
 0  1
कोरबा के युवक की सीएम से शिकायत

कोरबा में काफी प्वाइंट में घूमने गए खुशाल बघेल पर जानलेवा हमले के मामले में एक माह बाद भी 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों द्वारा पीड़ित युवक को धमकी भी दी जा रही है। भयभीत युवक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है।

 घटना करीब एक माह पूर्व बालको थाना इलाके के काफी प्वाइंट की है... सुभाष ब्लॉक में रहने वाले खुशाल बघेल पर सोमू अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया था। चाकूबाजी भी हुई थी। मामले की शिकायत पर बालको पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मगर 5 आरोपी अब भी बाहर घूम रहे हैं। पीड़ित खुशाल बघेल का आरोप है कि फरार युवकों द्वारा इसे धमकी दी जा रही है। भयभीत खुशाल ने एक बार फिर मामले की लिखित शिकायत एसपी से की है साथ सीएम भूपेश बघेल को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है...

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow