कांग्रेस ने की फर्जी नाम जोडऩे की कंप्लेन पीएम के भोपाल में रोड शो, हरदा की सभा को लेकर भी चुनाव आयोग पहुंची

Apr 26, 2024 - 11:47
 0  1
कांग्रेस ने की फर्जी नाम जोडऩे की कंप्लेन पीएम के भोपाल में रोड शो, हरदा की सभा को लेकर भी चुनाव आयोग पहुंची

अनमोल संदेश, भोपाल

कांग्रेस ने लोकसभा सीट भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में 15 हजार से अधिक फर्जी वोटर्स के नाम जुड़े होने की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत में कहा गया है कि ऐसी ही स्थिति दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में भी हो सकती है। इसलिए वोटिंग से पहले मतदाता सूची की जांच कराई जाना चाहिए ताकि फर्जी वोटिंग न हो सके। इसके अलावा 24 अप्रेल को पीएम नरेंद्र मोदी के हरदा में चुनावी सभा और भोपाल में हुए रोड शो के मामले में भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस के प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया और पूर्व विधानसभा नरेला प्रत्याशी मनोज शुक्ला ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में भी मतदाताओं के नाम दो-दो स्थानों पर होने की शिकायत की गई थी, लेकिन सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। लोकसभा चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची में अकेले नरेला विधानसभा सीट में 15810 नाम फर्जी होने का दावा कांग्रेस ने अपनी शिकायत में किया है। 

स्कूल, कॉलेज के छात्रों को बुलाने की शिकायत

कांग्रेस द्वारा की गई एक अन्य शिकायत पीएम मोदी की हरदा की सभा और भोपाल के रोड शो को लेकर है। कांग्रेस ने कहा कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा में पीएम के चुनावी दौरे के कारण हरदा में कृषि उपज मंडियों को बंद करने पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किसानों के ट्रेक्टर अधिग्रहण कर आमसभा में लोगों को इक_ा करने के लिए कृषि मंडियों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।  एक अन्य शिकायत भोपाल में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पीएम के रोड शो को लेकर थी। इसमें कहा गया कि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा शासकीय एवं निजी स्कूल, कॉलेजों, विवि को अधिकारियों द्वारा फोन पर आदेश जारी कर अध्ययनरत छात्र-छात्रों को रोड शो में शामिल होने के लिए कहा गया। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow