टिकट लेने नहीं, सेवा करने आया हूं-बोले मिश्रा दंपति

Aug 12, 2023 - 06:09
 0  1
टिकट लेने नहीं, सेवा करने आया हूं-बोले मिश्रा दंपति

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है...और दलबदल का खेल भी शुरू हो गया है...कई सिंधिया समर्थक कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं तो इधर में अभय मिश्रा ने कांग्रेस छोड़कर पत्नी नीलम मिश्रा के साथ बीजेपी में घर वापसी कर ली है...भोपाल में शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ अभय मिश्रा पत्नी नीलम मिश्रा अपने समर्थकों के साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हे बीजेपी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई...

बीजेपी में शामिल होने के बाद अभय मिश्रा ने कहा-मैं भूलवश, हड़बड़ाहट और नासमझी में 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी में चला गया। और अपनी परंपरागत सीट सेमरिया छोड़कर रीवा से चुनाव लड़ा और वहां कभी कांग्रेस को 12000 से ज्यादा वोट नहीं मिले मुझे 52000 वोट मिले मैं राजेन्द्र शुक्ला से चुनाव हार गया। मैं जब हारा उसके बाद मैंने देखा कि पूरी कांग्रेस पार्टी में भितरघात एक कल्चर बन गया है... अभी भी मैं यह देख रहा हूं किनका मूल उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है। जनता से कोई मतलब नहीं। पहले पार्टी के अंदर सभी को हराओ, उनसे जीतो तब बाहर वाले से लड़ो...मुझे जो भी मिला, आज तक मैं जो भी हूं। वह भारतीय जनता पार्टी की दी हुई है...मैं इसलिए बीजेपी में नहीं आया हूं कि मैंने पार्टी से कोई टिकट का आश्वासन लिया है...


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow