शिविर में बुजुर्गों की जांच कर दिया उचित परामर्श

अनमोल संदेश, संतनगर
संत हिरदाराम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय ने भारत सरकार के आयुष विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान,पुणे द्वारा प्रायोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के जिमनेजियम परिसर में आयोजित किया, जिसमें जीव सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों का लाभ ले रही बुर्जुग महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई। बुजुगों के लिए प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उचित देखभाल कैसे हो इस पर केंद्रित यह शिविर पूर्णत: नि:शुल्क था। इस योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में लगभग 150 लोगों का बीपी आदि की जांच की गई साथ ही स्वस्थ जीवनशैली के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श और रोग निदान के लिए आवश्यक योग क्रिया और प्राकृतिक उपचार दिया गया। साथ ही उन सभी को जिन्होंने अपनी जांच कराई अथवा परामर्श प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा आयोजित इस तरह के स्वास्थ्य शिविर जहां समाज सेवा का प्रतीक है। वहीं, दूसरी और हमारे एमडी और बीएनवासएस की छात्राओं को सीखने का अवसर भी मिलता है। महाविद्यालय समय-समय पर बुजुर्ग के साथ महिलाओ और बच्चों कि लिए भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा ताकि लोग दवा मुक्त और रोग मुक्त जीवन जी सकें।
Files
What's Your Reaction?






