नाली के बाहर के कब्जे हटाने पहुंची टीम व्यापारियों के विरोध के बाद वापस लौटी

Jan 30, 2025 - 00:14
 0  1
नाली के बाहर के कब्जे हटाने पहुंची टीम व्यापारियों के विरोध के बाद वापस लौटी

एसडीएम ने कहा-व्यापारियों से बात कर कार्यवाही की जाएगी

अनमोल संदेश, औबेदुल्लागंज

नगर को सुंदर बनाने व फूटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से नगर के बाजार में उतरी नगर परिषद, राजस्व व पुलिस टीम को कब्जाधारियों के विरोध के बाद वापस लोट गई। प्रशासन की संयुक्त टीम को लोगों ने कब्जे की कार्यवाही ही नहीं करने दी। नारेबाजी करते हुए व्यापारी व कब्जाधारी चौराहे पर बैठ गए और जाम लगा दिया। जिसके बाद प्रशासन की टीम को कार्यवाही छोडकऱ जाना पड़ा।  

नगर परिषद ने एक दिन पहले मुनादी कर बाजार में सूचना दी थी कि नाली के बाहर उनके अतिक्रमण हैं, उन्हें हटा ले। बुधवार सुबह 11 बजे नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे, सीएमओ सोनाली शर्मा व पुलिस की टीम चौराहे पर दल के साथ पहुंची और नाली के बाहर के कब्जे व शेड हटाने की कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही के दौरान कई दुकानदार भी सहयोग करते हुए शेड खोलने लगे थे, लेकिन इस बीच कुछ व्यापारी व नेता पहुंच गए और उन्होंने अतिक्रमण मुहिम का विरोध किया। मामला कुछ देर में इतना बढ़ गया कि लोगों ने टीम को कार्यवाही करने से रोक दिया और नारेबाजी करते हुए चौराहे पर बैठ गए और हाईवे जाम कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने कब्जा हटाने की कार्यवाही रोक दी।


व्यापारियों के साथ पहले बैठक करेंगे, उनके बाद नगर को सुंदर करने की कार्यवाही की जाएगी।

 चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीएम गौहरगंज


नगर को स्वच्छ व ट्राफिक की समस्या हल करने के लिए कार्यवाही की जा रही है, ये नगर आपका ही है, इसको सुंदर बनाने के लिए नाली के बाहर अतिक्रमण ना करें, परिषद का सहयोग करें।

सोनाली शर्मा, सीएमओ नप


फूटपाथ पर अतिक्रमण से आमजन परेशान

मुख्य बाजार में दुकानदारों ने नाली के बाहर करीब दस फीट तक कब्जा कर रखा है, जिससे महिलाओं व बच्चों को फूटपाथ के ऊपर सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाएं भी होती है। वहीं बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने की जगह भी नहीं मिलती, जिससे बाजार में लोग सामान लेने जाने से बचने लगे हैं और संपन्न परिवार भोपाल मॉल जाना पंसद करने लगे हैं। बाजार की मंदी के जिम्मेदार दुकानदार ही हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow