करोंद मंडी में नए गेहूं बिक्री की शुरुआत, फरवरी में बंपर आवक शुरू होगी

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल की करोंद अनाज मंडी में बुधवार से नए गेहूं का श्रीगणेश हो गया। कुल 15 क्विंटल गेहूं बिकने पहुंचा। जिसे 3661 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा गया। मंडी व्यापारी संजीव जैन ने बताया, फरवरी में नए गेहूं की बंपर आवक होगी। अबकी बार गेहूं की अच्छी फसल आई है। नए गेहूं की खरीदी से पहले व्यापारियों ने पूजा-अर्चना भी की। व्यापारी जैन के अनुसार, यह गेहूं सीहोर रोड स्थित ग्राम एटखेड़ा निवासी कृषक भूरासिंह का था। नीलामी में 3661 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हर्ष मार्केटिंग के व्यापारी भारत ने गेहूं खरीदा।
व्यापारियों के चेहरे भी खिले: बुधवार को मंडी में जब नया गेहूं बिकने पहुंचा तो व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। व्यापारियों ने किसान का साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। व्यापारी जैन ने बताया कि 15 फरवरी के बाद गेहूं की बंपर आवक शुरू हो जाएगी।
अबकी बार अच्छी आवक की उम्मीद: व्यापारी जैन ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल अच्छी हुई है। ऐसे में उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। इसलिए 15 दिन बाद करोंद मंडी में नए गेहूं की बंपर आवक होने की उम्मीद है।
Files
What's Your Reaction?






