महंत रामप्रवेश दास के सानिध्य में गुफा मंदिर में विशेष पूजन का किया गया आयोजन भक्तों ने मनाई गंगा सप्तमी, महादेव का किया जलाभिषेक

अनमोल संदेश, भोपाल
राजधानी में मंगलवार को धूमधाम से श्री गंगा सप्तमी मनाई गई। श्री रामानंद आश्रम गुफा मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर आश्रम के महंत रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में ब्राह्मणों ने मां गंगा की पूजा की और भोलेनाथ (गुफेश्वर महादेव) का गंगा जल से अभिषेक किया।
पूजा-अर्चना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। शास्त्रों के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से शिव की जटाओं में पहुंची थीं, इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है।
जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती
जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन (गंगा दशहरा) (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है। इस दिन गंगा स्नान, गंगा और सूर्य पूजन, गंगा जी की स्तुति और गंगा स्त्रोत का पाठ, अन्न, धन, फल और वस्त्र दान करने का विधान है। इस अवसर पर दिनभर दर्शन-पूजन का आयोजन किया जाएगा।
12 से 16 जून तक होगा श्रीराम महायज्ञ
श्री रामानंद आश्रम गुफा मंदिर के संस्थापक श्री महंत स्वामी नारायण दास त्यागी की पुण्य स्मृति में 12 से 16 जून तक पंच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ किया जाएगा। इसमें वृंदावन की रासलीला का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई। गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास महाराज ने बताया कि महामंडलेश्वर डाकौर मंगल पीठाधीश्वर माध्वाचार्य महाराज का मंगल आगमन होगा। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पं विष्णु राजौरिया, पंडित रमेश प्रसाद त्रिपाठी समेत नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Files
What's Your Reaction?






