ट्रेन में चोरी के आरोपी से सवा लाख रुपए के पांच मोबाइल जब्त

Jan 31, 2025 - 00:55
 0  1
ट्रेन में चोरी के आरोपी से सवा लाख रुपए के पांच मोबाइल जब्त

अनमोल संदेश, इटारसी

जीआरपी ने ट्रेनों में सोते हुए यात्रियों का सामान चुराने वाले सोहागपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा लाख रुपए के पांच मोबाइल जब्त किये हैं। आरोपी बमोरीखुर्द थाना सोहागपुर जिला  नर्मदापुरम का रहने वाला है और वर्तमान में वीवी गिरी वार्ड आंगनवाड़ी कैंपस, पचमढ़ी रोड पिपरिया में रहता था।

जीआरपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी थानांतर्गत चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए रेल पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश, डीएसपी रेल इटारसी महेन्द्र सिंह कूल्हारा के मार्गदर्शन में सतत चैकिंग, गश्त, ड्यूटी के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर आटो स्टैंड गेट के पास से एक संदेही को पकड़ा। उसने अपना नाम निखिल कतिया पिता शिवकुमार 26 वर्ष, निवासी बमोरीखुर्द थाना सोहागपुर बताया। आरोपी के पास से पांच मोबाइल जब्त किये। पूछताछ में उसने बताया कि यह रेलवे स्टेशन इटारसी और प्लेटफार्म और ट्रेनों से चोरी किये थे जिन्हें बेचने के उद्देश्य से इटारसी लाया था। उससे पूर्व में चोरी 1 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया। उसने 25 दिसंबर 24 को श्रीधाम एक्सप्रेस से यात्री डॉ. संजय अग्रवाल का रेलवे स्टेशन आउटर से मोबाइल चोरी किया था।

इसी तरह से 5 जनवरी 25 को जबलपुर-अमरावती ट्रेन के यात्री आलोक विश्वास पिता श्रीवास विश्वास का मोबाइल चुराया था। इसके अलावा इटारसी प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से पूूर्व में चोरी तीन मोबाइल जब्त किये हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जीआरपी रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक रामस्वरूप बकोरिया, प्रधान आरक्षक रेशमलाल, आरक्षक नौशाद, मनोज त्रिपाठी, अभिषेक, सायबर सेल भोपाल संतोष पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow