चुनाव में पंपलेट्स, बैनर-पोस्टर के लिए गाइडलाइन तय

अनमोल संदेश, भोपाल
लोकसभा चुनाव में पंपलेट्स, बैनर और पोस्टर छपवाने को लेकर भी गाइडलाइन तय की गई है। इसके लिए शनिवार को भोपाल में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की मीटिंग हुई। वहीं, नेताओं से भी सुझाव लिए गए। मीटिंग में एडीएम हर्षल पंचोली ने कहा कि राजनीतिक दल और अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए छपवाए जाने वाले पंपलेट्स, बैनर, पोस्टर आदि सामग्रियों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम-पता और मुद्रित सामग्री की संख्या स्पष्ट छापनी होगी। इसके साथ ही मुद्रित सामग्री की चार प्रति प्रकाशक मुद्रक का घोषणा पत्र सहित मुद्रण के तीन दिन के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्धारित प्रारूप के साथ उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि इस संबंध में आयोग के दिशा-निर्देश के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Files
What's Your Reaction?






