खुशियों की मनी ईद, मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगी

खंडवा। देशभर में गुरुवार को ईद का पर्व मनाया जा रहा है, तो वहीं खंडवा जिले में भी शहर की सभी मस्जिदों सहित ईदगाह पर ईद की मुख्य नमाज अदा की गई । जिसके बाद देश ही नहीं दुनिया में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई । तो वहीं उसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर गिले शिकवे दूर कर ईद की खुशियां भी बांटी गई। यही नहीं, इसके साथ ही देश मे होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ईदगाह से ही इस चुनाव में समाज जनों से अपनी पूरी भागीदारी के साथ 100 फीसदी मतदान करने की अपील भी की गई ।
नगर में गुरुवार सुबह से ही मुस्लिम समाजजन ईद की तैयारी में जुटे हुए नजर आए, तो वहीं सुबह लगभग 7 बजे से लेकर करीब 9 बजे तक शहर की लगभग 50 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई । इसके बाद सुबह 9.30 बजे शहर की ईदगाह पर शहर काजी सैस्यद निसार अली की मौजूदगी में ही मौलाना निजामुफ्रीन साहब ने ईद की मुख्य नमाज अदा करवाई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज जनों ने ईदगाह पहुंचकर नमाज पड़ी । तो वहीं इसके बाद सामूहिक रूप से रमजान में रखे गए 30 रोजों में हुई गलतीयों के लिए अल्लाह से माफी मांगी गई और देशभर में अमन चैन कायम रहे, सभी खुश रहें, और देश तरक्की के रास्तों पर आगे बढे इसके लिए दुआएं की गई। वहीं ईदगाह पहुंचे शहर काजी सैस्यद निसार अली ने ईद की नमाज के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज से 100 फीसदी मतदान करने को लेकर अपील के साथ ही बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम देने और देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की, तो वहीं यहां मौजूद जिला प्रशासन की ओर से स्वीप एक्टिविटी के प्रमुख अधिकारी नीरज पाराशर ने भी समाज जन को मतदान करने को लेकर जागरूक किया । तो वहीं इस दौरान नायब शहर काजी सैस्यद अशफाक अली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलीम पटेल, बसपा नेता शेख फरहाज, एमआईएम नेता जाहिद अहमद, जसीम खान, जुबेर लाला, शोएब शाह, सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन ने भी आगामी चुनाव में सौ फीसदी मतदान करने को लेकर संकल्प लिया।
Files
What's Your Reaction?






