पंचायत मंत्री ने संचालन टोली के साथ की बैठक वर्ग विशेष को लाभ देना चाहती है कांग्रेस: पटेल

Apr 30, 2024 - 11:41
 0  1
पंचायत मंत्री ने संचालन टोली के साथ की बैठक वर्ग विशेष को लाभ देना चाहती है कांग्रेस: पटेल

अनमोल संदेश, सिरोंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल  सोमवार को सिरोंज पहुंचे। भाजपा के संसदीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर उन्होंने चुनाव संचालन टोली के साथ बैठक कर आगामी दो मई को भाजपा प्रत्याशी लता बानखेड़े के पक्ष में विशाल चुनावी सभा को  संबोधित करने पधार रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा की तैयारियों के साथ सिरोंज लटेरी विधानसभा के प्रत्येक बूथ स्तर तक कि तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

 इसके पूर्व वे भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के निवास पर पहुंचे।  लटेरी रोड़ स्थित लोकसभा के चुनावी कार्यालय में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विधानसभा की चुनाव संचालन टोली के पदाधिकारियों से रूबरू होते हुएकहा कि यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे क्षेत्र को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा प्रदान की है अब यह हमारा कर्तव्य है कि आगामी दो दिनों में कार्यकर्ता हर घर पहुंचकर सभा मे मतदाताओं ओर कार्यकर्ताओं को बुलाने का निमंत्रण देंगे और पीले चावल बांटकर शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान करेंगे। 

भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास,लाडली बहना, किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला,आयुष्मान योजना सहित अनेकों योजनाओं को धरातल पर साकार किया है जिनका लाभ समाज के सभी वर्गों को समानता के साथ मिला है। हमें बहुसंख्यकों के साथ अल्पसंख्यकों को भी भाजपा में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने संचालन टोली से मंडल केंद्रों पर प्रतिदिन होने वाले जनसंपर्क व प्रचार सामग्री की भी समीक्षा करते हुए आ रही समस्याओं को भी जानते हुए लोकसभा की प्रत्याशी लता बानखेड़े को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए मतदान के प्रतिशत को भी बढ़ाने का आव्हान किया। इस दौरान स्थानीय विधायक उमाकांत शर्मा ने बैठक में उपस्थित चुनाव संचालन टोली का परिचय करते हुए चुनावी अभियान की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बैठक में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आव्हान करते हुए कहा कि लोकसभा प्रत्याशी लता बानखेड़े को विधानसभा चुनाव में मिली जीत से भी बड़ी विजय दिलाकर लोकसभा में भेजना है। बैठक में सिरोंज लटेरी विधानसभा की चुनाव संचालन टोली के सदस्य उपस्थित रहे। 

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अधिकारों में कटौती कर वर्ग विशेष को पहुँचाना चाहती है लाभ

बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जाति बिरादरी के नाम पर समाज को बाँटने का काम कर रही है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण अधिकारों में कटौती करके उनको नुकसान पहुँचाकर व देश की संपत्ति को जिस पर समाज के सभी गरीबो का हक है लेकिन वह एक वर्ग विशेष को लाभ पहुँचाना चाहती है। कांग्रेस के नेताओ ने आजादी के समय से ही देश को बाँटने का काम किया है। उसने केवल अल्पसंख्यकों को ही सर्वोपरि माना है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के गरीबों को समानता के भाव से योजनाओं का लाभ दिया है। 

कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता

चुनाव कार्यालय में बैठक के उपरांत कांग्रेस व महानवादी पार्टी के अनेक नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की रीति नीतियों से प्रभावित होकर प्रहलाद पटेल के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। श्री पटेल ने सभी को भाजपा का दुप्पट्टा एवं माला पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश मंत्री रमाकांत शर्मा, गरेठा के मंडलम अध्यक्ष रघुवीर पटेल, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष राजीव दाँगी, महानवादी पार्टी के नेता चैन सिंह कुशवाह,रामदयाल अहिरवार आदि प्रमुख रूप से शामिल है। 

विधायक के निवास पहुँचे केबिनेट मंत्री पटेल 

सिरोंज पहुँचने पर केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक उमाकांत शर्मा के निवास पर भी पहुँचे। यहॉ भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर सहित चितावर एवं देवपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर उनकी आगवानी करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री पटेल ने गणेश की अथाई में विराजे सिद्धि विनायक भगवान गणेश के दर्शन भी किए।  निवास पर भोजन उपरांत विधायक शर्मा ने प्रहलाद पटेल एवं छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष यादव को सिरोंज की प्रसिद्ध दरी,मिष्ठान एवं देवी महामाई का चित्र भेंट कर सम्मान भी किया।  केबिनेट मंत्री पटेल हाल ही में विधायक उमाकांत शर्मा के भतीजे के सम्पन्न हुए विवाह के उपरांत नवदंपति  को आशीर्वाद देने निवास पर पहुँचे थे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow