महिला पंचायत ने रखा दाल पकवान का कार्यक्रम
संत हिरदाराम नगर।
सिंधी महिला पंचायत संतनगर ने दाल पकवान दिवस की पूर्व बेला में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला पंचायत की सभी सदस्य अपन-अपने घरों पारंपरिक व्यंजन दाल पकवान बना कर लाईं। एक-दूसरे को खिलाकर दाल पकवान दिवस की बधाई दी। गुरुवार को दाल पकवान दिवस पर सिंधी परिवारों में दाल पकवान बनाया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष किरन वाधवाणी ने कहा कि गुरूवार को घरों में पकवान बनाएंगे और परिवार संग खाएंगे। बता दें कि दाल पकवान सिंधी समाज के हर घर में सुबह का नाश्ता होता है। इसे बनाने में सिंधी समाज की महिलाएं माहिर हैं।
Files
What's Your Reaction?






