कार्रवाई से भू-माफिया में मचा हडक़ंप एसडीएम ने दो डंपर और एक पोकलेन मशीन को किया जब्त

May 15, 2024 - 12:24
 0  1
कार्रवाई से भू-माफिया में मचा हडक़ंप एसडीएम ने दो डंपर और एक पोकलेन मशीन को किया जब्त

अनमोल संदेश, सिरोंज

एसडीएम हर्षल चौधरी ने मंगलवार को उत्खनन करने वालों पर चोट करते हुए दो डंपर और एक पोकलेन मशीन को जब तक करने की कार्रवाई की तो भू माफियाओं में हडक़ंप मच गया। दोपहर में एसडीएम ने आरोन रोड  बायपास पर एक डंपर को मुरम ले जाते हुए सडक़ किनारे खड़ा करके दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर कोई दस्तावेज नहीं दे पाया। एसडीएम ने पुलिस और चौकीदार की सहायता से इस डंपर को तहसील कार्यालय भिजवाए। 

डंपर पर कार्रवाई करने के बाद एसडीएम यही नहीं रुके। उन्होंने बाइपास से थोड़े ही दूर मुरम का खनन करते हुए जेसीबी और एक डंपर को मौके से पकड़ा। इस दौरान एसडीएम ने उत्खनन कर्ताओं से जब परमिट व लाइसेंस मांगा तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाए। एसडीएम चौधरी ने तुरंत तहसीलदार एवं सिरोंज थाने में सूचना देकर पुलिस बल एवं कोटवारों को मौके पर बुलवाया और जब्त किए तीनों वाहनों मेंतहसील कार्यालय के लिए रवाना किया। कार्रवाई के दौरान दोनों वाहनों के चालक इनको ले जाने में आनाकानी कर रहे थे।

एसडीएम ने कहा कि परेशान करोगे तो और बड़ी कार्रवाई होगी इसलिए अच्छे से ले चलो फिर दोनों वाहन चालक इनको  ले जाने को तैयार हुए।एसडीएम ने बताया कि कई दिनों से अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर हमने मंगलवार को जांच पड़ताल की तो जेसीबी से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पाया गया है जिन डंपरों से मुरम को बाहर सप्लाई किया जा रहा था उन्हें भी जप्त कर लिया गया है। वही मिली जानकारी के मुताबिक सम्बंधित  भूमि पर लम्बे समय से मुरम का अवैध उत्खनन कर उसे बेचा जा रहा था। कई लोगों द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय एसडीएम से की गई थी। इसके बाद   कार्रवाई हुई है। वही एसडीएम की कार्रवाई की भनक लगते ही उत्खनन कर्ताओं ने 1 बजकर 10 मिनट पर रॉयल्टी की रसीद काटी, जबकि एसडीएम श्री चौधरी में 12 बजकर 48 मिनट पर मुरम से भरे डंपर को पकडऩे की कार्रवाई की थी। जिससे साफ पता चलता है कि यह लोग शासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध रूप से मुरम कोपरे का कारोबार कर रहे थे। एक डंपर रॉयल्टी 10:30 बजे की कटी हुई थी और 12:30 बजे उसको एसडीएम ने पकड़ा। जिनके द्वारा इस काम को किया जा रहा था उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए के द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा लीज ली गई है और जमीन को लेवल कर रहे थे परिवहन की हमारे पास रॉयल्टी है।


शहर में 3500 और गावों में 4 हजार रुपए डम्पर में बेच रहे मुरम - 

जानकारी के मुताबिक शासकीय भूमि पर खोदी जा रही मुरम शहर में 3500 रुपए प्रति डम्पर के हिसाब से बेची जा रही है तो वही शहर से बाहर गावों में 4 हजार रुपए से अधिक कीमत में मुरम बेची जा रही है। मुरम कोपरा का यह गोरखधंधा कई दिनों से लगातार चल रहा था। भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि यह लोग किसी के भी सुनने वाले नहीं थे खुलेआम अवैध रूप से उत्खनन कर अपनी मनमर्जी चला रहे थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवपुर की घाटी पर स्थित शासकीय भूमि पर कई जगह इसी तरह का अवैध उत्खनन चल रहा है। हालांकि एसडीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में हर्ष का महौल है। क्योंकि बिना पक्षपात की हुई इस कार्रवाई से इन भू-माफियों के हौसले कुछ हद तक जरूर पस्त हो जाएंगे।


डंपर पर डले नंबरों में भी हेराफेरी - 

अवैध उत्खनन कर जिन डंपरों के माध्यम से मुरम भरकर ले जा रहे थे उनके नंबरों में भी हेरा फेरी देखने को मिली है एक डंपर पर ड्राइवर ने अपने कथन में एमपी का होना बताया है जबकि उक्त डंपर पर राजस्थान का नंबर डला हुआ है। जिसका नंबर आर जे 23 जीबी 0038 है। लेकिन ड्राइवर इसे एमपी का होना बता रहा था। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।  वहीं एसडीएम ने जिस दूसरे डंपर को पकड़ा है उसका नंबर एमपी 04 एचई 2958 है। इसके अलावा जेसीबी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज भी प्रशासन ने मंगवाए हैं। 

1000 घन मीटर की की परमिशन 8000 घन मीटर से ऊपर की खदाई - 

एसडीएम हर्षल चौधरी ने बताया कि माइनिंग विभाग की तरफ से 1000 घन मीटर की खुदाई के लिए परमिशन दी गई थी। लेकिन इन लोगों ने 8 हजार घन मीटर से अधिक क्षेत्र में खुदाई कर गहरे गड्ढे कर दिए हैं। एसडीएम द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान डंपर एवं जेसीबी के ड्राइवर ने कार्रवाई से बचने के लिए डंपर को बंद कर वही खड़े हो गए जब एसडीएम ने कहा कि इन्हे तहसील कार्यालय ले चलो तो ड्राइवर अनसुनी करने लगा इसके बाद एसडीएम हर्षल चौधरी में सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि यदि आनाकानी की तो फिर और कठोर कार्रवाई होगी बाद में मत बोलना कि आपकी सामग्री नष्ट हो रही है। इसके बाद हरकत में आए ड्राइवरों ने उक्त डंपर एवं जेसीबी को तहसील के लिए रवाना किया। हालांकि डंपर एवं जेसीबी में कोटवारों को साथ में बिठाया गया था।



Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow