ध्यप्रदेश का लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड: 5वीं बार आने वाले पहले पीएम आज भगवामय भोपाल, मोदी के रोड शो में बरसेंगे फूल सीएम यादव ने व्यवस्थाओं का जाना हाल, 200 जगह स्वागत

अनमोल संदेश, भोपाल
पीएम नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल बुधवार को भोपाल में रोड-शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन करेंगे। यह रोड-शो करीब एक किलोमीटर का होगा और रोड-शो के दौरान लगभग 200 मंच स्थलों से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा।
पीएम मालवीय नगर स्थित तिराहे से खुले रथ पर सवार होकर क्षेत्रीय जनता का अभिवादन करते हुए मेजर नानके पेट्रोल पंप तिराहा तक पहुंचेंगे। भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज वर्ग की महिलाएं पीएम की आरती उतारेंगी एवं आम जनता पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ मोदीजी का स्वागत करेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को पीएम मोदी जी के भोपाल में होने वाले रोड शो पर बंसल वन स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता की। लोकसभा चुनाव के दौरान पांचवीं बार 24 अपै्रल को प्रदेश की भूमि पर जनता का अभिवादन करेंगे। पीएम ने प्रदेश में आने का सर्वाधिक रिकॉर्ड भी बना लिया है। इसके पहले आज तक कोई पीएम प्रदेश के दौरे पर इतनी बार नहीं आए हैं। पीएम का यात्रा मार्ग में 200 जगह संत समाज, सामाजिक, व्यापारिक सहित विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा।
यात्रा में लोकनृत्यों की झलक में कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस दौरान ढोल नगाड़े, बैंड, लेजर बीम सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रोड शो के दौरान राजधानी भोपाल भगवामय रहेगी। यह बात सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को पीएम मोदी जी के भोपाल में होने वाले रोड शो पर बंसल वन स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता की।
पीएम का मप्र पर हमेशा प्रेम डॉ. मोहन
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि यह प्रदेश की जनता का सौभाग्य है कि पीएम मोदी का मप्र के प्रति हमेशा प्रेम रहा है। पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में प्रदेश को न केवल उदारतापूर्वक संसाधन उपलब्ध कराया, बल्कि हर क्षेत्र में विकास किया है। भगवा रंग हमारी संस्कृति की पहचान है। यह रोड शो देश के विकसित भारत संकल्प को लेकर पीएम द्वारा किया जा रहा ऐतिहासिक रोड शो होगा।
'कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाहÓ
सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा जांजगीर चांपा के सक्तती के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए भाई बहन दादा संगवारी को जय जोहर से भाषण प्रारंभ किया। पीएम ने कहा, कोसा कांसा और कंचन की धरती पर आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया था। आप सभी ने इसे स्वीकार करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी है। राजस्थान में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता था। आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है। पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पीएम ने बजरंग बली के जयकारे लगाए।
फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने आया हूं। बहुत सारा काम अब भी बाकी है जिसे पूरा करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं। अब मुझे बताइए आप लोग तो बहुत उदार है,आशीर्वाद देने वाले हैं। जब जब मैंने आशीर्वाद मांगा मुझे मिला।
अब आपसे आग्रह करने आया हूं। पीएम मोदी मंगलवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे। राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार 24 अप्रैल बुधवार को शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा।
पीएम बोले, मोदी के लिए एक घंटा निकालना होगा
आपको मोदी के लिए एक घंटा निकालना चाहिए ही निकाला चाहिए। सात मई को वोट देने के लिए मोदी के लिए एक घंटा निकालोगे। मोदी को वोट करोगे। पक्का करोगे। आपको जांजगीर चांपा से छोटी बहन कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से हमारे छोटे भाई राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जीताकर मेरी मदद के लिए भेजना है। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ देने वाले हैं। मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे के कारण पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मेरे साथ रामनामी मेहरात राम जी मंच पर विराजमान हैं। अपनी भक्ति अपने भजन। कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। मुझे प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला। अयोध्या के मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। कमल वालों ने किया है।
रामनामी समाज ने 150 साल पहले ही बता दिया था कब होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा- मोदी
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने तय किया है कि मुफ्त राशन देने वाली यह योजना आने वाले 5 सालों तक चलती रहेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लख रुपए के मुफ्त इलाज की गारंटी अब तक छत्तीसगढ़ के जितने भी परिवार हैं उनमें जो भी बुजुर्ग 70 साल के ऊपर के जो भी लोग हैं, अगर कोई बीमार हो जाए तो अब इलाज करने में जरा भी कंजूसी करने की जरूरत नहीं है। अब अच्छे से अच्छे अस्पताल का चयन आप करेंगे और खर्चा नरेंद्र मोदी की सरकार देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार खेती किसानी में किसान से जुड़ी महिलाओं की लागत को दुगना करने में लगी है। हम ड्रोन तकनीकी से माताओं बहनों को जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। पीएम ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे।
रामनामी समाज को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि रामनामी समाज अपनी भक्ति अपने भजन और राम के प्रति अपने समर्पण और अटूट प्रेम के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या के जिस मंदिर की उम्मीद कभी देश छोड़ चुका था, सभी ने मान लिया था कि मामला खत्म यह कभी नहीं होगा। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसा करते थे हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा। कांग्रेस के लोग आए दिन गली मोहल्ले में मंदिर कब बनेगा जैसा नारा दिया करते थे। अब हमने उन्हें तारीख भी बताया है समय भी बताया और निमंत्रण भी भेजा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने खुद को प्रभु श्री राम से बड़ा बताने वाले लोग प्रभु राम के निमंत्रण को ठुकरा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है यह माता शबरी की नगरी है। कांग्रेस के निमंत्रण ठुकराने को लेकर कहा कि यह छत्तीसगढ़, माता शबरी और भगवान श्री राम का अपमान है।
Files
What's Your Reaction?






