अब अपर आयुक्त सुनिश्चित कराएंगे सफाई व्यवस्था

अनमोल संदेश, भोपाल
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों हेतु स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था संबंधी मैदानी अमले के साथ सहयोग, समन्वय और पर्यवेक्षण कर शहर के सभी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निगम के 6 अपर आयुक्तों को जोनवार दायित्व सौंपा है।
इसके साथ ही निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को अपर आयुक्तों के अधीनस्थ क्षेत्रों में जोन स्तर पर नोडल एवं संलग्न अधिकारी का दायित्व तथा अन्य अधिकारियों को वार्ड स्तर पर सहायक अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। इन सभी अधिकारियों को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अपने संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर मैदानी अमले से समन्वय, संसाधनों का अधिकतम प्रभावपूर्ण उपयोग कर उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी प्रति सप्ताह संबंधित अपर आयुक्त के माध्यम से किए गए कायों और आवश्यक सुझावों का प्रतिवेदन निगम आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जोनवार जिम्मेदारी
निगम आयुक्त ने मंगलवार को जारी आदेश अनुसार अपर आयुक्त निधि सिंह जोन 04, 05, 06, 07, 09, 10 एवं 12 का दायित्व सौंपा है, जबकि प्रभारी कार्यपालन यंत्री एमके डेहरिया जोन 04, प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरीश चंद्र लडिय़ा को जोन 05, सहायक आयुक्त कीर्ति चैहान को जोन 06, प्रभारी कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव को जोन 07, प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रमोद मालवीय को जोन 09, प्रभारी अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग जोन 10, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता जोन 12 के विभिन्न वार्डों में नोडल एवं संलग्न अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इसी तरह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जोन और वार्ड स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो विभिन्न वार्डों में नोडल अधिकारी एवं संलग्न अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।