MP Bjp President : होली से पहले एमपी बीजेपी को मिलेगा अध्यक्ष! ये नाम फायनल!
मध्यप्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसके लिए फरवरी में चयन प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन पीएम मोदी का एमपी दौरान, इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के चलते चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी, लेकिन अब नए अध्यक्ष के लेकर कवायद शुरू हो गई है।

MP Bjp President : मध्यप्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसके लिए फरवरी में चयन प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन पीएम मोदी का एमपी दौरान, इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के चलते चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी, लेकिन अब नए अध्यक्ष के लेकर कवायद शुरू हो गई है।
होली से पहले बीजेपी को मिलेगा अध्यक्ष!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी में कुछ गुप्त बैठके हो चुकी है। चुनाव अधिकारी बनाए गए धर्मेंद्र प्रधान जल्द ही राजधानी भोपाल आ सकते है। बताया जा रहा है कि धमेन्द्र प्रधान होली से पहले भोपाल आ सकते है। प्रधान भोपाल में पार्टी नेताओं के साथ रायशुमारी कर सकते है। रायशुमारी के नए अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है।
ये नाम लगभग तय!
एमपी बीजेपी अध्यक्ष बनने के लिए कुछ दावेदारों के नाम सामने आए है, जिनमें से पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, हेमंत खंडेलवाल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी, मौजूदा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद आलोश शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, सांसद लता बानखेड़े, सांसद हिमांद्री सिंह सहित कई नाम शामिल है।
Files
What's Your Reaction?






