सीएम मोहन यादव आज करेंगे मां शारदा के दर्शन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को मैहर जाएंगे। वे नवरात्रि के पहले दिन यहां माता शारदा के दर्शन करेंगे। इसके बाद एक चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। लोकसभा चुनावी मौसम में सीएम यादव सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर जबलपुर से हेलीकॉप्टर से मैहर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले माता शारदा के दर्शन करने जाएंगे और फिर उनका आशीर्वाद लेकर चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। मैहर के घंटाघर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से बालाघाट रवाना हो जाएंगे।
नवरात्र की तैयारियां शुरू
नवरात्रि के पहले ही दिन मुख्यमंत्री के मैहर दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नवरात्रि मेला होने के कारण हालांकि यह स्थिति चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि मेले की व्यवस्था के ही बीच सीएम का प्रोग्राम को लेकर भी पुलिस कर्मियों एवं अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की जानी है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मौजूदा दौर में सीएम डॉ. यादव का सतना लोकसभा क्षेत्र में दूसरा और मैहर जिले में पहला दौरा है।
Files
What's Your Reaction?






