मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर निर्वाचित हुए हैं, इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की आईए जानते हैं पुरी खबर

Dec 20, 2023 - 10:43
 0  1
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर निर्वाचित हुए हैं, इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की आईए जानते हैं पुरी खबर

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर निर्वाचित हुए हैं. आज हुए चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. आपको बता दें तोमर ग्वालियर चंबल क्षेत्र के ऐसे पहले नेता हैं जो विधानसभा अध्यक्ष बने हैं. वरिष्ठ नेताओं के साथ खुद सीएम मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत सभी वरिष्ठ सदस्य उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर छोड़ने गए.



दरअसल विधानसभा अध्यक्ष के चयन के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से सात प्रस्ताव पास हुए हैं. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सभी प्रस्तावों की प्रक्रिया को पूरा कराया. सीएम मोहन यादव ने पहला प्रस्ताव रखते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई दी और अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के समर्थन के लिए भी विपक्ष की अच्छी पहल बताया. लेकिन अब अध्यक्ष पद के बाद उपाध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की उन्होंने कहा ‘तोमर विधानसभा अध्यक्ष पद की ताकत को और भी बढ़ाएंगे. क्योंकि सरकार तो अपना अलग काम करेगी, लेकिन तोमर प्रदेश के हित में बड़े फैसले लेंते रहेंगे. उनके पास संगठन और सत्ता दोनों का लंबा अनुभव है.


वह हमेशा सत्ता और संगठन के लिए संकट मोचक की भूमिका में साबित हुए हैं. इसलिए यहां भी उनकी भूमिका अहम है.’ शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर व्यक्ति नहीं एक पूरी संस्था हैं. मैंने उन्हें कभी धैर्य खोते नहीं देखा. वे अटल बिहारी बाजपेयी की तरह मप्र में अजातशत्रु हैं.


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow