ऑनलाइन गेम ने छात्र को बनाया लुटेरा

भोपाल : राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को एक महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना का पिपलानी पुलिस ने खुलासा कर दिया है लूट के मामले में भोपाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक एक निजी कालेज का इंजिनियरिंग का छात्र है.एसीपी दीपक नायक ने बतया की छात्र ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था और इसी वजह से उसने अपना लेपटॉप भी गिरबी रख दिया था पैसे की तंगी और कर्ज चुकाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बतया की घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गयी थी सड़क पर लगे CCTV कमरे और हुलिया के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र आर्यन नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया. एसीपी ने बतया की छात्र का कैम्पस सिलेक्शन भी हो चूका है और वह सागर का रहने वाला है.महिला ने अपनी शिकयात में बतया था की वह अपनी सहेली के साथ कल्पना नगर पिपलानी में जा रही थी तभी पीछे से एक लड़का आया और चैन स्नेचिंग करके फरार हो गया पुलिस ने रोड मेप तैयार करके आखिर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।