भोपाल सहित तीन संभागों की तैयारी के लिए समीक्षा आज

Apr 13, 2024 - 15:47
 0  1
भोपाल सहित तीन संभागों की तैयारी के लिए समीक्षा आज

अनमोल संदेश, भोपाल

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा संभाग स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में कल भोपाल सहित तीन संभागों की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक उनके द्वारा जबलपुर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में आज 13 अप्रैल को भोपाल संभाग के पांच, सागर संभाग के छह और नर्मदापुरम संभाग के तीन जिलों की चुनावी व्यवस्थाओं का फभ्उबैक लिया जाएगा। बैठक में मतदाता सूची, इपिक वितरण, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम, एमसीसी, शिकायत, लॉ एंड आर्डर, फोर्स मैनेजमेंट तथा जब्ती और कार्यवाही के साथ स्वीप एक्टिविटीज पर जिला वार समीक्षा की जाएगी। जिन जिलों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की जाने की तैयारी है उसमें सागर संभाग की दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, नर्मदापुरम की होशंगाबाद लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर की नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रेल से शुरू हुई है। अगले हफ्ते ग्वालियर -चंबल की समीक्षा:  राजन द्वारा अगले हफ्ते चंबल ग्वालियर की चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके बाद  इंदौर व उज्जैन संभाग की समीक्षा बैठकें होंगी।

सुविधाओं पर फोकस

मतदान केंद्रों में गर्मी के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। चूंकि इस साल गर्मी अधिक पडऩे के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं, इसलिए चुनाव आयोग के निर्देश के मद्देनजर मतदान केंद्रों के बाहर छांव की व्यवस्था कराने के लिए टेंट लगवाने और मतदाताओं को पीने के पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इतना ही नहीं चूंकि गर्मी के कारण वोटर घरों से कम निकल सकते हैं, इसलिए समीक्षा बैठक में वोटर्स को घर से मतदान केंद्र तक निकालने के लिए जागरुकता कार्यक्रम करने को कहा जाएगा।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow