भिंड में मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हुई फायरिंग

विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच विवाद की सूचना
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है वहीं दूसरी तरफ भिंड से बड़ी खबर सामने आई है। भिंड के महगांव में विवाद की सूचना है। मेहगांव से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमले की खबर है। राकेश शुक्ला किसी गांव में पहुंचे थे इस दौरान उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया जिसके बाद वहां पर विवाद हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला की गाड़ी में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की है और इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग तक करनी पड़ी है। गांव में अभी भी भाजपा प्रत्याशी के फंसे होने की खबर है जिसके कारण एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव के लिए रवाना हुआ है।
वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र में हुई 2 गुटों में फायरिंग
फायरिंग के बाद दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। फायरिंग के बाद वोट डालने आए लोगों में भगदड़ मच गई। प्रशासन ने यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर के इस सीट पर उम्मीदवार बनने के बाद से ही प्रदेशभर की नजरें इस सीट पर आ टिकी हैं। ऐसे में इस बार यहां मुकाबला रोचक होगा। वहीं, कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक रविंद्र सिंह तोमर को दोबारा प्रत्याशी बनाया है। दिमनी विधानसभा क्षेत्र में तोमरों का खासा प्रभाव है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से उतारे गए दोनों प्रत्याशी तोमर समाज से आते हैं। ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
छतरपुर की राजनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह के ड्राइवर की हत्या
हमले में उनके ड्राइवर सलमान खान निवासी मंजूरनगर खजुराहो की मौत हो गई। कांग्रेस उम्मीदवार नातीराजा ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया व उनके समर्थकों पर गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
Files
What's Your Reaction?






