पीपुल्स मॉल के मुक्ता सिनेमा हाल के ऑफिस में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

भोपाल : पीपुल्स मॉल के मुक्ता सिनेमा हाल के ऑफिस में हुई तीन लाख रुपए की चोरी का निशातपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिनेमा हाल के पूर्व मैनेजर ने बेरोजगारी व कर्ज से परेशान होकर अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनील सूर्यवंशी पीपुल्स माल की मुक्ता सिनेमा में जनरल मैनेजर हैं। विगत 30 दिसंबर को वह ऑफिस बंद कर रात सवा दो बजे घर चले गए थे। सुबह करीब छह बजे मोबाइल पर मॉल के सुरक्षा प्रमुख का कॉल आया कि सिनेमा हाल के ऑफिस में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही सुनील फौरन ऑफिस पहुंचे। वहां मुक्ता सिनेमा के गार्ड मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उनकी झपकी लग गई थी। उसी दौरान किसी ने मॉल के हाल में बनी खिड़की का कांचतोड़ दिया। आवाज से नींद खुल गई और दोनों गार्ड मौके पर पहुंचे। वहां से दो लोग भागते दिखाई दिए। पीछा किया लेकिन वे मॉल से भाग निकले। वापस आकर देखा तो सोफे पर रखे मोबाइल नहीं मिले। अंदर जाकर देखा तो वहां डीवीआर भी नहीं था। ऑफिस में रखी अलमारी का लॉक भी टूटा मिला। अलमारी में रखी नकदी समेत करीब तीन लाख रुपए का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।
विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए। मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया। संदेह के आधार पर छोला मंदिर स्थित दशहरा मैदान से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने माल के सिनेमा हाल में हुई चोरी करना कुबूल किया। आरोपियों के नाम सुनील राठौर उर्फ बंटी (30) व अख्तर खान (45) दोनों निवासी सुंदर नगर छोला मंदिर बताए गए हैं। आरोपी सुनील राठौर ने बताया कि वह पूर्व में सिनेमा हाल के जीएम के पास काम कर चुका है।पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील राठौर पूर्व में मुक्ता सिनेमा में मैनेजर रह चुका है। उसको मॉल की सुरक्षा व्यवस्था और पैसों के रख-रखाव की जानकारी थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने अपने साथी अख्तर खान के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। वह कई माह से बेरोजगार था और कर्ज चुकाने व अय्याशी करने के लिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी।
Files
What's Your Reaction?






